Tuesday, 23 January 2018

दो घूँट जिंदगी की

#दो_घूँट_जिंदगी_की

मैं नहीं जानता जिंदगी क्या है मगर,
फिर भी तुझे याद करके मैं जी लेता हूँ,
खून में डुबोकर कलम इश्क़ की,
नाम मोहोबत्त का सीने पे लिख लेता हूँ,
गम भुलाने को अक्सर तेरे नाम से,
दो घूँट शराब की पी लेता हूँ,













मेरे दिल में बसती है यादें तेरी,
तेरी यादो से कटती सारी राते मेरी,
देख कर तेरी तस्वीर को ध्यान से,
एक दिन और इस जिंदगी का जी लेता हूँ,
गम भुलाने को अक्सर तेरे नाम से ,
दो घूँट शराब की पी लेता हूँ !

तेरी नाम से होती है सुबह मेरी,
तेरी सांसो से चलती है सांसे मेरी,
तेरे जिस्म की खुश्बू है मेरी रूह में,
महसूस करके जिसे मैं यूँ जी लेता हूँ,
गम भुलाने को अक्सर तेरे नाम से,
दो घूँट शराब की मैं पी लेता हूँ !

एक गुजारिश है तेरे दिल से मेरी,
लौट के तू आ जा जिंदगी में मेरी ,
तेरे कहने से ही लौट कर आऊंगा,
देर कर दी तो वापस न आ पाउँगा,
तेरे इंतज़ार में यूँ ही मैं जी लेता हूं,
गम भुलाने को अक्सर तेरे नाम से,
दो घूँट शराब की मैं पी लेता हूं!

तू जहाँ भी रहे ये दुआ है मेरी,
ख़त्म तुझ पे ही हो ये कहानी मेरी,
मेरी मौत का तुझको पता न चले ,
बस रब से यही आखरी दुआ है मेरी,
नाम तेरा ही हो लबो पे आखिरी वक्त पे,
यही सोचकर एक दिन और मैं जी लेता हूँ,
गम भुलाने को अक्सर तेरे नाम से,
दो घूँट जिंदगी की मैं पी लेता हूँ !

#Bloggerpct
@Bloggerpct